बोकारो: बिहार चुनाव परिणाम के बाद राजद नेताओं ने होली- दीवाली एक साथ मनायी. जगह-जगह पटाखे फोड़े गये. कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
जिला उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा : बिहार में मंगल राज आ गया है. दलित व पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए बिहार की जनता ने महागंठबंधन को चूना. इधर, राजद झारखंड प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव ने कहा : धर्मनिरपेक्ष ताकत पर बिहार की जनता ने भरोसा दिखा कर भाजपा को कड़ा जवाब दिया है. हरेराम सिंह यादव, सुरेंद्र चौधरी, हरिशंकर सिंह, महेश यादव, हजारी सिंह, बिहारी यादव समेत कई मौजूद थे.