Advertisement
स्टूडेंट्स ने जानी भविष्य की संभावनाएं
बोकारो : 12वीं के बाद झारखंड में उच्च शिक्षा के लिए कौन-कौन से नये कोर्स हैं, किस कोर्स में कॅरियर बनाना बेहतर रहेगा. ऐसे ही कुछ सवालों के साथ श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-05 के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी ने रांची के विभिन्न कॉलेज का दौरा किया. शुक्रवार को 12वीं क्लास के 75 स्टूडेंट्स एकेडमिक टूर […]
बोकारो : 12वीं के बाद झारखंड में उच्च शिक्षा के लिए कौन-कौन से नये कोर्स हैं, किस कोर्स में कॅरियर बनाना बेहतर रहेगा. ऐसे ही कुछ सवालों के साथ श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-05 के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी ने रांची के विभिन्न कॉलेज का दौरा किया. शुक्रवार को 12वीं क्लास के 75 स्टूडेंट्स एकेडमिक टूर पर गये. विभिन्न संस्थानों के कोर्स पाठ्यक्रम को देखा. टूर का मकसद 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए कोर्स व राज्य के बेहतर संस्थान के बारे में जानकारी हासिल करना था.
राज्य को होगा आर्थिक फायदा : निदेशक डॉ एसएस महापात्रा ने कहा : उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने से राज्य को आर्थिक लाभ होगा. श्री महापात्रा ने कहा : टूर से स्टूडेंट्स को बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसका फायदा भविष्य में होगा.
विद्यार्थी ने संत जेवियर्स, नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय का दौरा किया. प्रमेला रॉय, अर्चना पटनायक, सितेश कुमार झा, राजीव रंजन सहाय, के श्रीधरन नायर, वीके सुरेश, राधामनी, जनार्दन साहू समेत कई शामिल थे. श्री अयप्पा स्कूल कमेटी के चेयरमैन सत्यपालन, महासचिव शशि करात, उपाध्यक्ष राजमोहन थंबी व पी शशिकुमार ने बताया : आगे भी ऐसे एकेडमिक टूर होंगे.
साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के प्रमुख शिक्षण संस्थान को इसमें शामिल किया जायेगा. देश के विभिन्न हिस्सों के शिक्षण संस्थानों के बारिकियों से स्टूडेंट्स को रूबरू कराया जायेगा. इससे कॅरियर व कॉलेज सेलेक्शन करने में छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी. विभिन्न संस्थान के हायर स्टूडेंट्स से अनुभव साझा कराने की भी योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement