चास: चास प्रखंड क्षेत्र के एक ही गांव के छह कुपोषित बच्चों को शुक्रवार को चास अनुमंडल अस्पताल स्थित एमटीसी सेंटर में दाखिल कराया गया है. फिलहाल सभी बच्चों को इलाज के लिए अति कुपोषित कक्ष में रखा गया है. केंद्र प्रभारी डॉ विकास कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. सभी कुपोषित बच्चे चास प्रखंड के काशीझरिया पंचायत के मियांटांड गांव के रहने वाले हैं.
ऐसे हुई बच्चों की पहचान
काशीझरिया में करीब एक माह पूर्व रोटरी क्लब की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. इसमें लगभग 250 बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच रिपोर्ट आने के बाद मियांटांड़ गांव में दस बच्चों में कुपोषित होने के लक्षण मिले. इसमें शुक्रवार को छह कुपोषित बच्चों को चास अनुमंडल अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में दाखिल कराया गया. जबकि शेष बचे चार बच्चों को सात नवंबर को परिजनों द्वारा दाखिल कराया जायेगा. यह जानकारी बच्चों के परिजनों ने दी.