चास: चास नगर निगम की ओर से शीघ्र 136 बीपीएल परिवार के लाभुकों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया जायेगा. इसके लिए निगम की ओर से सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.
यह जानकारी चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान ने दी. कहा : सभी लाभुकों को निगम की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिया गया है. चास नगर निगम की ओर से शिक्षित बेरोजगारों को लगातार प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. साथ ही सभी को अनुदानित दर पर बैंक से लोन दिलाया जा रहा है. मौके पर उप महापौर अविनाश कुमार, सुनील सिंह, संजय सिंह, शंकर सिन्हा आदि मौजूद थे.