12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएस में धूमधाम से मना दीपावली महोत्सव

बोकारो: सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई बचपन में गुरुवार को दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से किया. छात्र-छात्रओं ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें दीपावली के संबंध में अंगरेजी […]

बोकारो: सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई बचपन में गुरुवार को दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से किया.

छात्र-छात्रओं ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें दीपावली के संबंध में अंगरेजी में कक्षा-4 की आस्था व शिवांगी व हिंदी में कक्षा -5 के आर्यन व हिंदी की वरिष्ठ शिक्षिका मीनू ओझा अपने विचार व्यक्त किये.

नन्हें – मुóो बच्चों में कक्षा प्रेप से अंजली सीता के रूप में, प्रियम – लक्ष्मण के रूप में व हर्षवर्धन – हनुमान के रूप धारण कर मन मोह लिया. संगीत शिक्षिका निर्मला के कुशल मार्गदर्शन में राजश्री, उषा, जाहनवी, अभिषेक, सूरज, युवराज व आकाश ने ‘श्री रामचंद्र कृपाला’ भजन प्रस्तुत किया. कक्षा प्रेप और प्रथम से संचिता, शुभम, प्रीति, रिया, रीता, मनीशा और अपर्णा सुमन ने ‘हैप्पी दीपावली’ गीत में शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. संचालन कुमारी पूजा सिंह ने किया. उप प्रार्चाय श्री जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, प्राइमरी इकाई की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, मौसमी मुखर्जी, भावना घाले, नूतन, रीना कुमारी, अर्चना कुमारी, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें