22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-????? ?? ???? ???? ??????? ?? ????????

-पलायन की भेंट चढ़ा कंजकिरो का कोलेश्वरबेरमो फोटो जेपीजी 5-20 बिलखते परिजनपंजाब के जालंधर से गांव पहुंचा शवटावर लाइन में कार्य के दौरान गिरने से हुई मौत प्रतिनिधि, ऊपरघाटनावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के कंजकिरो निवासी 37 वर्षीय कोलेश्वर महतो की मौत पंजाब के जालंघर में टावर लाइन में कार्य के दौरान गिरने से हो गयी. […]

-पलायन की भेंट चढ़ा कंजकिरो का कोलेश्वरबेरमो फोटो जेपीजी 5-20 बिलखते परिजनपंजाब के जालंधर से गांव पहुंचा शवटावर लाइन में कार्य के दौरान गिरने से हुई मौत प्रतिनिधि, ऊपरघाटनावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के कंजकिरो निवासी 37 वर्षीय कोलेश्वर महतो की मौत पंजाब के जालंघर में टावर लाइन में कार्य के दौरान गिरने से हो गयी. गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचा. इससे गांव में मातम है. शव आने की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, खिरोधर महतो, टेकलाल चौधरी, भाकपा के गणेश महतो, आजसू के टिकैत महतो, नारायण महतो, प्रयास कुमार रंजन, हुलास महतो, मुखिया उदय अग्रवाल सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. तीन माह पूर्व पंजाब गया था कोलेश्वर : मृतक की पत्नी खेमिया देवी ने बताया कि गांव के ही दीपक महतो के साथ उनके पति तीन माह पूर्व काम करने पंजाब गये थे. वहां टावर लाइन कंपनी मेसर्स कोईसी इंटरनेशनल प्रालि में काम करता था. टावर से गिरने से उनकी मौत हो गयी. कंपनी द्वारा 30 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिया गया है. इंश्योरेंस का पैसा भुगतान करने की बात कही है. मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है, जिसमें दो पुत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें