-तृतीय चरण : नावाडीह में मुखिया के 295 एवं वार्ड के बिके 482 फॉर्म बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 प्रखंड मुख्यालय में लगी भीड़प्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड में तीसरे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन फॉर्म लेने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रखंड की 24 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 295 तथा वार्ड सदस्य के लिए 482 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अनूप कच्छप ने बताया कि 6 से 12 नवंबर तक प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए तीन टेबल लगाया गया है. वार्ड सदस्यों के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण उरांव ने बताया कि वार्ड के लिए भी तीन टेबल बनाये गये हैं. आज प्रपत्र बिक्री में मुखिया के लिए अंचल नाजीर नियाज अहमद, संतोष कुमार एवं अशोक सिन्हा, वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड के नाजीर उमेश कुमार, प्रभात कुमार एवं रामसागर नायक तथा मतदाता सूची बिक्री केंद्र में कुणाल गौैरव, शिवशंकर प्रसाद वर्मा, रोहण पंडित, राजकिशोर कुमार आदि शामिल थे. चार महिलाओं के चुनाव लड़ने पर रोक राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरही निवासी सुनीता देवी, पिलपिलो की सुनीता देवी, कंचनपुर की आशा देवी तथा गुंजरडीह की लोकमनी देवी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. पिछले 2010 के पंचायत चुनाव में इन पर लेखा-जेखा नहीं प्रस्तुत करने का आरोप है. ——————-बोकारो एसी ने लिया नावाडीह का जायजा बोकारो जिला अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने गुरुवार को नावाडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीओ अनूप कच्छप, बीडीओ अरुण उरांंव को उन्होंने कई निर्देश दिये. नामांकन को लेकर बनाये गये टेबल का जायजा लिया. कहा : चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले, अफवाह फैलाने वाले तथा आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
-????? ??? : ??????? ??? ?????? ?? 295 ??? ????? ?? ???? 482 ?????
-तृतीय चरण : नावाडीह में मुखिया के 295 एवं वार्ड के बिके 482 फॉर्म बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 प्रखंड मुख्यालय में लगी भीड़प्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड में तीसरे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन फॉर्म लेने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रखंड की 24 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement