बोकारो. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के तत्वावधान में बुधवार को इस्पात कर्मी को बोनस नहीं दिये जाने के विरोध में सीआरएम विभाग में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महामंत्री संग्राम सिंह ने कहा : प्रदर्शन केवल बोनस के मुददे को ही लेकर नहीं है. मजदूरों की सुविधाओं में हो रही लगातार कटौतियों के भी विरोध में है.
प्रदर्शन को सफल बनाने में बीपी सिंह, सत्यनारायण सिंह, जे तिग्गा, आलोक महथा, एसएन राम, ललन शर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, एसआर सिंह, अजय कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, उमा शंकर, ललितेश्वर कुमार, रमेश राय, पवन कुमार पांडे, डीके महथा, केके उपाध्याय, सुनील चौधरी, प्रमोद कुमार, बीके राय, भोला पांडे, संजीव कुमार, एसके सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोज पाठक, संतोष कुमार सिंह, बीबी राय, एमसी राय, जय शंकर सिंह, कार्तिक राय, अनिल कुमार सिंह, आरएन मिश्र, केसी महतो, सौरभ पटेल, आशुतोष कुमार, बीके सिंंह आदि का योगदान रहा.