जमशेदपुर: नेपाली सेवा समिति की कार्यकारिणी कमेटी ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसका पालन समिति के हर सदस्य के लिए अनिवार्य है.
उक्त जानकारी नेपाली सेवा समिति गोलमुरी में संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष राम नारायण ने दी. महासचिव सुखदेव गुरुंग ने कहा कि शहर के बाहर रहकर इंजीनियरिंग कर रहे समाज के 22 छात्रों को समिति के स्थापना दिवस (11 मार्च) समारोह में सम्मानित किया जायेगा. 17 नवंबर को होनेवाली सत्यनारायण पूजा के बाद मजबूत ट्रस्टी, महिला समिति, युवा समिति, एरिया सचिव, पशुपतिनाथ मंदिर कमेटी का गठन किया जायेगा.
नेपाली समाज के लोगों की जनगणना की जायेगी. श्री गुरुंग ने बताया कि कमेटी ने वर्ष में दो बार आमसभा करने का निर्णय लिया है. नेपाली जनता के नाम पर फेसबुक में एकाउंट खोला गया है. शीघ्र ही वेबसाइट लांच होगा. सम्मेलन में बोमा बहादूर, धन बहादूर, मोहन केसी, ज्योति अधिकारी, कृष्णा, केबी थापा, केपी थापा, मोती केसरी आदि थे.