17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–????? : 53 ???????????? ?? ???? ?????? ?? ?? ???????

–कसमार : 53 प्रत्याशियों ने किया मुखिया पद का नामांकन -वार्ड सदस्य के लिए 172 नामांकन03 बोक 44 – नामांकन प्रपत्रों की जांच करते बीडीओप्रतिनिधि, कसमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को नामांकन के चौथे दिन कसमार प्रखंड में नामांकन प्रपत्र दाखिल कराने के लिए मुखिया एव वार्ड प्रत्याशियों […]

–कसमार : 53 प्रत्याशियों ने किया मुखिया पद का नामांकन -वार्ड सदस्य के लिए 172 नामांकन03 बोक 44 – नामांकन प्रपत्रों की जांच करते बीडीओप्रतिनिधि, कसमार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को नामांकन के चौथे दिन कसमार प्रखंड में नामांकन प्रपत्र दाखिल कराने के लिए मुखिया एव वार्ड प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को मुखिया पद के लिए दांतू से किरण कुमारी, मंजू देवी व अनीता देवी, खैराचातर से मनोरमा देवी व गीता देवी, मधुकरपुर से सविता देवी, वीणा कुमारी, मीना देवी व तारा देवी, सोनपुरा से सविता देवी, मालती देवी, पानो देवी, कसमार पंचायत से हेमंती कुमारी, दुर्गापुर से पूनम कुमारी, चंपा देवी, नीरूबाला देवी, टांगटोना से सुमति देवी, गुड़िया देवी, सावित्री देवी व वीणा देवी, पोंडा पंचायत से सुमंती देवी, विनीता देवी, बरईकला से महानंद महतो, विपिन मुंडा, अर्जुन सोरेन, बगदा से निरंजन महतो, कृष्णकिशोर कपरदार व राजेश रजवार, गर्री से सिकंदर कपरदार, हिसिम से जगेश्वर हेंब्रम व बबीता देवी, मुरहुलसूदी से पटेलराम महतो, रामचरण महतो, वीरेंद्र महतो, जुलेश नायक, गंगाधर महतो, मनोज कुमार महतो व विजेंद कुमार तथा सिंहपुर पंचायत से अश्रु साव, नकुल महतो, रीता देवी, सीताराम महतो, दिलीप महतो, मृत्युंजय कपरदार, मनोज सिंह समेत पूरे प्रखंड से कुल 53 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इनमें 24 महिला एवं 29 पुरुष हैं. नोडल पदाधिकारी ने लिया जायजा : इसी प्रकार वार्ड सदस्य के लिए 172 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पंचायत के अलग-अलग वार्डों के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है. मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अलका कुमारी तथ वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. नामांकन के चौथे दिन काफी संख्या में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों को केवल दो-दो प्रस्तावकों के साथ ही अंदर जाने दिया गया. गेट के बाहर अधिक भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. कई प्रत्याशी गाजा-बाजा के साथ रैली की शक्ल में पुहंचे थे. इधर, नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें