22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–?????????? ????? ?????? ????? ??? ????????? ???? ?? ????? ?? ??????? ?????

–त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में गुलगुलिया समाज की सदस्य का नामांकन मंजूर समाज को बदलना चाहती है निरक्षर सुलोचना हारूं या जीतूं समाज के लिए काम करना चाहती है 03 बोक 02 – सुलोचना देवी अपने पति के साथसंवाददाता, गोमियाएक अच्छा दरवाजा, कचरों के ढेर पर साबूत अच्छी चीजों की मुराद इस जमात की सबसे […]

–त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में गुलगुलिया समाज की सदस्य का नामांकन मंजूर समाज को बदलना चाहती है निरक्षर सुलोचना हारूं या जीतूं समाज के लिए काम करना चाहती है 03 बोक 02 – सुलोचना देवी अपने पति के साथसंवाददाता, गोमियाएक अच्छा दरवाजा, कचरों के ढेर पर साबूत अच्छी चीजों की मुराद इस जमात की सबसे बड़ी हसरत होती है. जूठन पर जीती हुई जिस गलगुलिया समाज की कई पीढ़ियां गुजर गयीं उस समाज के चेहरा को गुलगुलिया सुलोचना देवी (पति चंद्रिका पासी) बदलना चाहती है. इसके लिए वार्ड सदस्य का चुनाव उसे बेहतर मौका लगा और स्वांग उत्तरी पंचायत के वार्ड सदस्य रूप में गुलगुलिया धौड़ा, गांधीग्राम से उसने अपना नामांकन किया है. चौहद्दी से बाहर आने की बेकली : जिस जमात की चौहद्दी भीख मांगने से लेकर कचरा चुनने के बीच सिमट गयी हो, आखिर उसका सपना हो भी क्या सकता है. और उस समाज में बदलाव की व्याकुलता हो तो यह विचार संसार की एक हलचल का इशारा करती है. इस समाज की एक महिला का चुनाव लड़ने का फैसला करना बहुत आसान बात नहीं है. लोगों का अभिवादन करते हुए जब वह प्रखंड कार्यालय से बाहर निकल रही थी तो उसके चेेहरे की चमक से समाज की करवट बदलती किस्मत का नक्शा दिख रहा था. सने कहा : आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. जरूर जीत हासिल करूंगी. कहा : जिस समाज के लोग अभी भी भीख मांग कर अपना गजर कर रहे हैं, मैं भी उसी समाज से हूं. हम सभी सभ्य समाज का हिस्सा बन कर जीना चाहते हैं. नाम लिखना सीख रही है : वह भी चाहती है कि वह गांधी ग्राम के विकास में भागीदारी निभाए. कहा : जब मैं भारत देश का नागरिक हूं व एक मतदाता हूं तो मुझे भी एक आम नागरिक की तरह मत का प्रयोग कर चुनाव में भाग लेकर अपने समाज के अलावा क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने का अधिकार है. गांधीग्राम में 105 वोटर हैं. उसे भरोसा है कि ये लोग अपने प्रतिनिधि को ही वोट देंगे. निरक्षर सुलोचना ने पढ़ने-लिखने की कोशिश शुरू कर दी है. चाहती है कि कम से कम अपना नाम तो लिख सकूं. वह काफी खुश है. कहती है : चुनाव में हार जीत जो लगी रहती है. जीतूंगी तो समाज के विकास के लिए काम करूंगी. हारूंगी तो भी समाज के लिए काम करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें