25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?????????? ??????????? ??? ?????? ?? ??? ??? ?? ?????

नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में डीपीएस की रतन जकी को गोल्ड 03 बोक 01 – डॉ. हेमलता एस मोहन के साथ रतन, जकी व आमेया- इस्प्रीथ एकेडमी-तमिलनाडु का आयोजन- क्लास 6 के छात्र आमेया देवांश थर्ड वरीय संवाददाता, बोकारोनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के क्लास 6 की छात्रा रतन प्रिया व क्लास 10 […]

नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में डीपीएस की रतन जकी को गोल्ड 03 बोक 01 – डॉ. हेमलता एस मोहन के साथ रतन, जकी व आमेया- इस्प्रीथ एकेडमी-तमिलनाडु का आयोजन- क्लास 6 के छात्र आमेया देवांश थर्ड वरीय संवाददाता, बोकारोनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के क्लास 6 की छात्रा रतन प्रिया व क्लास 10 के छात्र जकी अनवर ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. आयोजन इस्प्रीथ एकेडमी-तमिलनाडु की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में रतन प्रिया व जकी अनवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्लास 6 के छात्र आमेया देवांश तृतीय स्थान पर रहें. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पत्रकार बनना चाहता है जकीजकी अनवर का सपना पत्रकार बनना है. 12वीं के बाद वह इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन से पढ़ाई के बाद बीबीसी ज्वाइन करना चाहता है.जकी ने स्प्रीथ कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीता है. जकी ने सेक्टर-09 में बच्चों की खेलती तसवीर कंपीटीशन में भेजा था. तसवीर में खुशी के पल को दर्शाया गया है. जकी ने पहली तसवीर मोबाइल से 04 साल पहले क्लिक की थी. जकी खाली समय में खेलने की जगह नैचरल लाइट फोटोग्राफी करना पसंद करता है. जाकि स्कूल कंपटीशन में भी फोटोग्राफी करता है.प्रोफाइल03 बोक 18 – जकी अनवर नाम : जकी अनवरक्लास : 10पिता : इकरामुल हक (सेवा मुक्त शिक्षक- बीआइवी-2/ए)माता : ए आरा (गृहिणी)पता : सेक्टर-3/डी-446सपना : पत्रकार बननाप्रेरणा : प्रशांत कुमार-गाइड टीचरहर पल को कैद करना रतन प्रिया का शौकरतन प्रिया हर पल को कैमरे में कैद कर लेना चाहती है. वैसे तो रतन डॉक्टर बनने के सपने के साथ पढ़ाई करती है, लेकिन घर के किसी भी फंक्शन में फोटोग्राफी करना नहीं भुलती. रतन ने स्प्रीथ कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीता है. रतन ने गुजरात के समुद्री तट पर शंख व शीप से खेलते बच्चों की तसवीर को कैद किया था. रतन प्रिया ने लाइफ एलबम तैयार किया है, जिसमें विभिन्न थीम पर आधारित फोटोग्राफी का कलेक्शन है. फोटोग्राफी से पढ़ाई को नुकसान नहीं हो, इसके लिए रतन प्रिया एक्सट्रा एफर्ट करती है.03 बोक 19- रतन प्रियाप्रोफाइलनाम : रतन प्रियाक्लास : 06पिता : राहुल गुप्ता (व्यवसायी)माता : बसंती गुप्ता (गृहिणी)पता : रेलवे कॉलोनी, बालीडीह सपना : डॉक्टर बननाप्रेरणा : प्रशांत कुमार-गाइड टीचर————————————————————————-03 बोक 29 – डॉ हेमलता एस मोहन के साथ विजेता बच्चे व शिक्षकगीता पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए डीपीएस बोकारो के तीन विद्यार्थी चयनित- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनामिका राउत को प्रथम व वत्सल व सुप्रिया को द्वितीय स्थान- राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड से चयनित 8 प्रतिभागियों में 3 डीपीएस बोकारो केवरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय गीता पाठ प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है. चिन्मय मिशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता पाठ प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के क्लास तीन की छात्रा अनामिका राउत ने ग्रुप बी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. ग्रुप सी में क्लास 7 के वत्सल कुमार व ग्रुप डी में क्लास 7 की सुप्रिया नायक द्वितीय स्थान पर रहीं. इसके साथ ही डीपीएस बोकारो के ये तीनों विद्यार्थी राष्ट्रीय गीता पाठ प्रतियोगिता के लिए चुन लिये गये. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहीं अनामिका राउत को पुरस्कार स्वरुप दस हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहे वत्सल कुमार व सुप्रिया नायक को पांच-पांच हजार रुपये नगद मिले. उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य से राष्ट्रीय गीता पाठ प्रतियोगिता के लिए कुल 8 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें डीपीएस बोकारो के 3 विद्यार्थी शामिल हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता इसी महीने 22 नवंबर को पुणे में आयोजित होगी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें