28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–??? ?? ??? ????-?????? ???? ???? : ?????

–योग का कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता : राकेश25 दिवसीय योग प्रशिक्षण काे 10 वां दिन, शिविर में लोगों ने बहाया पसीना 03 बोक 30 – गोमिया मेें योगसंवाददाता, गोमिया. आइइएल गोमिया रिक्रिएशन सेंटर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सौजन्य से 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण के 10 वें दिन काफी संख्या में महिला-पुरुष शरीक हुए. […]

–योग का कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता : राकेश25 दिवसीय योग प्रशिक्षण काे 10 वां दिन, शिविर में लोगों ने बहाया पसीना 03 बोक 30 – गोमिया मेें योगसंवाददाता, गोमिया. आइइएल गोमिया रिक्रिएशन सेंटर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सौजन्य से 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण के 10 वें दिन काफी संख्या में महिला-पुरुष शरीक हुए. योग प्रशिक्षक राकेश कुमार ने विभिन्न प्रकार के आसनों को नये अंदाज में कर प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा : शरीर में योग का कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता. कहा : स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग का निरंतर अभ्यास जरूरी है. कुशल प्रशिक्षक की अर्हता : उन्होंने कहा : शिविर में कल दो सौ घंटों का प्रशिक्षण दिया जाना है. इस दौरान नियम पूर्वक दायित्वों का निर्वाह करते हुए प्रशिक्षण पूरा करनेवाले एक कुशल योग प्रशिक्षक बन पायेंगे. इस दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायम आदि आसनों का प्रशिक्षण दिया. शिविर में बोकारो जिला योग प्रचारक दीपक साव, युवा योग प्रभारी राजेंद्र रवि, लखन लाल वर्णवाल आदि ने योग संबंधी जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि आगामी छह नवबंर को विशेष रूप से महिला योग प्रशिक्षण में क्षेत्र से भागीदारी का निर्णय हुआ. योगाभ्यास के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें