बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के अमर लाइन होटल के पास मुख्य सड़क के किनारे रखी रिलायंस कंपनी की 90 हजार रुपये मूल्य की दो हजार मीटर पाइप चोरी हो गयी. घटना की प्राथमिकी सिटी सेंटर निवासी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के ठेकेदार शरद चंद्र ने बालीडीह थाना में दर्ज करायी है.
ट्रक (एनएल01डी-8813) के चालक, मालिक व अन्य को अभियुक्त बनाया है. बालीडीह से लेकर सिंहडीह मोड़ तक कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. अमर लाइन होटल के पास सड़क किनारे कंपनी की पाइप रखी हुई थी.
पाइप की देखभाल की जिम्मेवारी अमर लाइन होटल के मालिक व स्टाफ को दी गयी थी. मंगलवार की अलसुबह उक्त ट्रक से कुछ व्यक्ति आये और कंपनी की पाइप उठा कर ट्रक पर लोड करने लगे. यह देख कर होटल के कर्मचारियों ने हल्ला मचाया तो अपराधी ट्रक लेकर भाग गये.