28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ????? ?? ????? ???????? ???????

टिंकू की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफतार 31 बोक 53 (गिरफतार अभियुक्त युधिष्ठिर रजवार को ले जाती पुलिस.)पुरानी रंजिश में हुई टिंकू की हत्याबोकारो. पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने चास के स्वर्णकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी युवक टिंकू के हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त युधिष्ठिर दिगार को गिरफ्तार कर लिया है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के […]

टिंकू की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफतार 31 बोक 53 (गिरफतार अभियुक्त युधिष्ठिर रजवार को ले जाती पुलिस.)पुरानी रंजिश में हुई टिंकू की हत्याबोकारो. पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने चास के स्वर्णकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी युवक टिंकू के हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त युधिष्ठिर दिगार को गिरफ्तार कर लिया है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दास टोला, बांधगोड़ा साइड निवासी युधिष्ठिर दिगार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल भी बरामद की है. उल्लेखनीय है कि टिंकू की हत्या 27 अक्तूबर की रात हुई थी. युधिष्ठिर दिगार ने अपने मित्रों के साथ 27 अक्तूबर की रात टिंकू को घर से बुला कर दास टोला स्थित अपने निर्माणाधीन आवास में ले गया. यहां ललाट में सामने से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आवास की फर्श पर गिरे खून को पानी से धो दिया गया. अपने सहयोगियों की मदद से युधिष्ठिर ने शव को घटना स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच फेंक दिया था. शव को थर्मोकॉल से ढंक दिया गया था. गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस ने टिंकू का शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन युधिष्ठिर के सहयोगी स्वर्णकार मुहल्ला निवासी अजय बराट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक अन्य 14 वर्षीय बालक को भी इस मामले में रिमांड होम भेजा गया है. युधिष्ठिर की गिरफ्तारी के बाद हत्या के इस मामले से पूरी तरह परदा हट गया है. पूर्व में हुए झगड़ा को लेकर युधिष्ठिर ने टिंकू की हत्या की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें