25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-??????? ??????????? ?? ??? ??? ????????? ?????? ?? ?????

-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ प्रोपर्टी एक्सपो का समापन समापन समारोह में गिरिडीह सांसद ने की शिरकत 7-8 नवंबर को बोकारो के क्लासिक होटल में होगा प्रोपर्टी एक्सपो का आयोजन बेरमो फोटो जेपीजी 31-21 सांसद का स्वागत करते 31-22 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतेसंवाददाता, बेरमो धनतेरस-दीपावाली के अवसर पर बेरमो सीसीएल करगली ऑफिसर्स क्लब में तीन […]

-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ प्रोपर्टी एक्सपो का समापन समापन समारोह में गिरिडीह सांसद ने की शिरकत 7-8 नवंबर को बोकारो के क्लासिक होटल में होगा प्रोपर्टी एक्सपो का आयोजन बेरमो फोटो जेपीजी 31-21 सांसद का स्वागत करते 31-22 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतेसंवाददाता, बेरमो धनतेरस-दीपावाली के अवसर पर बेरमो सीसीएल करगली ऑफिसर्स क्लब में तीन दिवसीय प्र्रोपर्टी एक्सपो का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय उपस्थित थे. आयोजकों ने बुके देकर सांसद का स्वागत किया. सांसद श्री पांडेय ने बेरमो में पहली बार इस तरह के आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी. इधर, शनिवार को तीसरे दिन एक्सपो में बड़ी संख्या में लोगों ने मकान व प्रोपर्टी की बुकिंग करायी. लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी, द्वितीय मिक्सर ग्राइंडर तथा तीसरा पुरस्कार इंडक्शन कुकर दिया गया. 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार व मोमेंटो दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राहकों ने गीत-संगीत, वेस्टर्न डांस, ओड़िशी नृत्य आदि का आनंद लिया. एब्स एड एजेंसी और मूनलाइट एडबटाइजर की ओर से तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो में झारखंड के अग्रणीय बिल्डर श्री सास्वत सिटी, एमबीएंस सिटी, रॉयल कोर्टेज, श्रीराम वाटिका, मानसरोवर स्काई, आमब्रम सिटी, कुंज बिहार, एमडीए हाईट्स, अपना घर, डीसीएचपीएल, वास्तुविहार, कार्तिके कंसट्रक्शन, श्री अशोक वाटिका, अराध्य गार्डेन, फ्यूचर होम, आरएस होम मेर्कस एवं बैंक पार्टनर स्टेट बैंक अॉफ इंडिया ने अपने स्टॉल लगाये थे. आयोजकर्ता सुजीत चक्रवर्ती, निरंजन सिंह, अनुप, जसवंत, ओमशंकर सिंह,अंकुश ने बताया कि आगामी 7-8 नवंबर को बोकारो स्थित क्लासिक होटल में प्रोपर्टी एक्सपो का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें