घर से भागे स्कूली छात्र-छात्राएं जमशेदपुर से बरामद सभी छात्र-छात्राएं एक प्रतिष्ठित सीबीएसएइ स्कूल के छात्र हैंसंवाददाता, बोकारोचास थाना पुलिस ने घर से भागे चार स्कूली छात्र-छात्राओं को शनिवार को जमेशदपुर से बरामद कर लिया है. बरामद छात्र-छात्राओं की उम्र 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बीच है. सभी बच्चे शहर के एक प्रतिष्ठित सीबीएसएइ स्कूल में पढ़ते हैं. दो छात्रा की उम्र क्रमश: 13 वर्ष व 14 वर्ष है. जबकि दोनों छात्रो की उम्र 16 वर्ष है. छात्रा कक्षा आठ में पढ़ती हैं, वही छात्र कक्षा 11 के विद्यार्थी है. सभी छात्र गत 28 अक्तूबर को स्कूल जाने के लिए स्कूल ड्रेस में घर से निकले थे, लेकिन वह स्कूल नहीं गये और जमेशदपुर चले गये. जमशेदपुर के मानगो में अपने एक मित्र की मदद से आवास लेकर रह रहे थे. इधर छात्र-छात्रा जब निर्धारित समय पर स्कूल से अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पड़ताल की. स्कूल से जानकारी मिली कि कुछ छात्र व छात्रा घर से निकले जरूर हैं, लेकिन स्कूल नहीं आये हैं. छात्रा के परिजनों की सूचना पर पुलिस रेस : इस बात की जानकारी मिलने के बाद एक छात्रा के चाचा ने चास थाना में गुमशुदगी का सनहा 29 अक्तूबर को दर्ज कराया. पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि सभी बच्चे जमशेदपुर के मानगो स्थित एक आवास में रह रहे हैं. चास पुलिस ने मानगो थाना से संपर्क कर सारी बातों की जानकारी दी. मानगो पुलिस ने शुक्रवार की रात उक्त आवास में छापेमारी कर दो छात्र व दो छात्राओं को बरामद कर लिया. छात्रों की बरामदगी की सूचना पाकर चास पुलिस मानगो गयी. शनिवार को सभी बच्चों को लेकर पुलिस वापस लौट आयी. चास पुलिस ने सभी बच्चों को बाल कल्याण विभाग के हवाले कर दिया. यहां से सभी बच्चों को समझा-बुझा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. चास पुलिस उक्त छात्र-छात्राओं को बरामद करने के लिए कोलकाता में भी छापामारी कर चुकी थी. एक छात्र कोलकाता भी गया था. दूसरे दिन वह लौट कर जमशेदपुर चला आया था.
BREAKING NEWS
?? ?? ???? ?????? ?????-???????? ???????? ?? ?????
घर से भागे स्कूली छात्र-छात्राएं जमशेदपुर से बरामद सभी छात्र-छात्राएं एक प्रतिष्ठित सीबीएसएइ स्कूल के छात्र हैंसंवाददाता, बोकारोचास थाना पुलिस ने घर से भागे चार स्कूली छात्र-छात्राओं को शनिवार को जमेशदपुर से बरामद कर लिया है. बरामद छात्र-छात्राओं की उम्र 13 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बीच है. सभी बच्चे शहर के एक प्रतिष्ठित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement