क्रिसेंट पब्लिक स्कूल : 134 को मिला मेरिट अवार्ड 31 बोक 44 – मेरिट अवार्ड से सम्मानित बच्चों के साथ मुख्य अतिथि विरंची नारायण व अन्य31 बोक 45 – सम्मान समारोह में उपस्थित बच्चों के अभिभावक व अन्य31 बोक 46 – कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के विभिन्न क्लास के विद्यार्थी31 बोक 47 – स्वागत व स्कूल गीत प्रस्तुत करते विद्यार्थी31 बोक 48 – गणेश वंदना पर झुमती छात्राएं31 बोक 49 – अभिभावक व बच्चों के बीच विवाद पर आधारित डांस31 बोक 50 – महिषासुर वध नृत्य प्रस्तुत करते छात्र- छात्राएं- क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास में मेरिट अवार्ड – 2015 का आयोजन- क्लास वाइज बेस्ट स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानितप्रतिनिधि, चासगणेश वंदना, अभिभावक व बच्चों के बीच विवाद, महिषासुर वध, महिला सशक्तीकरण, मां-बेटी का संबंध, नाटक, समूह गीत… यह सब दिखा क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में. मौका था शनिवार को स्कूल में आयोजित मेरिट अवार्ड सेरोमनी- 2015 का. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक विरंची नारायण ने मेधावी विद्यार्थी को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बिरंची नारायण ने कहा : बचपन ही भविष्य की राह बनाने का काम करता है. सफलता की ओर सीढ़ी दर सीढ़ी सफर तय करना होता है. प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मनसम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों का मन मोह लिया. शुरुआत स्वागत व स्कूल गीत से हुई. छात्राओं ने गणेश वंदना से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया. जूनियर व सीनियर सेक्शन के विद्यार्थी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान शत प्रतिशत उपस्थिति समेत 134 विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. संत जेवियर्स के प्राचार्य फादर प्रदीप शैल, जीजीपीएस-बोकारो के प्राचार्य जोस थॉमस, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य चिन्मय घोष आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
???????? ?????? ????? : 134 ?? ???? ????? ??????
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल : 134 को मिला मेरिट अवार्ड 31 बोक 44 – मेरिट अवार्ड से सम्मानित बच्चों के साथ मुख्य अतिथि विरंची नारायण व अन्य31 बोक 45 – सम्मान समारोह में उपस्थित बच्चों के अभिभावक व अन्य31 बोक 46 – कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के विभिन्न क्लास के विद्यार्थी31 बोक 47 – स्वागत व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement