तुपकाडीह रेलवे स्टेशन पर मिला शव बालीडीह. बोकारो रेलवे स्टेशन से सात किलोमीटर दूर तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के करीब शुक्रवार को 30 वर्षीय विकास पटनायक पिता स्व किशोर पटनायक का शव संदिग्ध हालत में जीआरपी ने बरामद किया. तुपकाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में विकास की स्कूटी (जेएच09आर 1799) भी बरामद हुई है. बताया जाता है कि विकास गुरुवार से स्कूल नहीं पहुंचा था. उसका मोबाइल भी बंद था. शव का बायां पैर अलग हो गया था, जबकि दांया पैर लगभग कट चुका था. जीआरपी प्रभारी लालन सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. विकास रेलवे गोल मार्केट के प्लाॅट संख्या 172 का निवासी है. वह तथा उसकी मां कलावती देवी दोनों बालीडीह स्थित होली क्रॉस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं. विकास अपने पीछे एक विधवा मां, पत्नी तथा करीब 8 माह की बेटी को छोड़ गया है. बताया जाता है कि मूरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को शव मिलने की सूचना दी थी. खबर मिलते ही बोकारो स्टेशन परिसर के जीआरपी थाना में होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेराल्ड, उपप्राचार्य सिस्टर लाइसा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षका व पड़ोसी पहुंचे.
BREAKING NEWS
???????? ????? ?????? ?? ???? ??
तुपकाडीह रेलवे स्टेशन पर मिला शव बालीडीह. बोकारो रेलवे स्टेशन से सात किलोमीटर दूर तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के करीब शुक्रवार को 30 वर्षीय विकास पटनायक पिता स्व किशोर पटनायक का शव संदिग्ध हालत में जीआरपी ने बरामद किया. तुपकाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में विकास की स्कूटी (जेएच09आर 1799) भी बरामद हुई है. बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement