जरीडीह प्रखंड में 17 से बढ़कर 21 पंचायत समिति सदस्य जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में इस बार 17 पंचायतों में 17 पंसस से बढ़कर 21 हो गये है. इसमें से एक प्रमुख व दूसरा उपप्रमुख होंगे़ जैना, टाड़बालीडीह, खुंटरी व गायछंदा में दो-दो पंसस चुने जायेंगे़ तांतरी उतरी(01) अनारक्षित (अन्य) व तांतरी दक्षिणी (02) अनारक्षित (महिला), खुंटरी (03) अजजा (महिला) व खुंटरी (04) अनारक्षित (अन्य), बारु (05) अजजा (महिला), बांधडीह उतरी (06) व दक्षिणी (07) अनारक्षित (महिला), जैना (08) अनारक्षित (अन्य) व जैना (09) अनारक्षित (महिला), टाड़बालीडीह (10) अजजा (अन्य), टाड़बालीडीह (11) अनारक्षित (अन्य), टाड़मोहनपुर (12) अनारक्षित (अन्य), बाराडीह (13) अन्य पिछडा़ वर्ग (महिला), अरालडीह (14) अजजा (अन्य), गायछंदा (15) व गायछंदा (16) अनारक्षित (महिला), गांगजोरी (17) अन्य पिछड़ा वर्ग (अन्य), चिलगड्डा (18) अजजा (महिला), बेलडीह (19) अजजा (अन्य), भस्की (20) अजजा (महिला) व अराजू (21) अजजा (अन्य) के लिए आरक्षित की गयी है़ 30 अक्तूबर से बेरमो (तेनुघाट) में जरीडीह प्रखंड के 21 पंसस पद के लिए उम्मीदवारों का नामांकन बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी रमेश घोलप के नेतृत्व में शुरू हो गया़ श्री घोलप ने कहा कि गुरुवार को पंसस के उम्मीदवारों ने नामांकन परचा खरीदा.
?????? ?????? ??? 17 ?? ????? 21 ?????? ????? ?????
जरीडीह प्रखंड में 17 से बढ़कर 21 पंचायत समिति सदस्य जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में इस बार 17 पंचायतों में 17 पंसस से बढ़कर 21 हो गये है. इसमें से एक प्रमुख व दूसरा उपप्रमुख होंगे़ जैना, टाड़बालीडीह, खुंटरी व गायछंदा में दो-दो पंसस चुने जायेंगे़ तांतरी उतरी(01) अनारक्षित (अन्य) व तांतरी दक्षिणी (02) अनारक्षित (महिला), […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement