– -चास को जाम से निजात दिलाने के लिए बनेगा फ्लाई ओवर : भोलू 29 बोक 19 – हाई टेक कम्पीटींग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी का टीम सर्वे करते29 बोक 20 – टीम के सदस्यों के साथ बैठक करते महापौर भोलू पासवानप्रतिनिधि, चासचास को जाम से मुक्त दिलाया जायेगा. जाम से मुक्ति के लिए चास गरगा चेकपोस्ट से जोधाडीह मोड़ तक फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की योजना है. इसे लेकर गुरुवार को निगम कार्यालय में हाइटेक कंपीटींग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि कंपनी के साथ बैठक की गयी. फिलहाल कंपनी को सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी चास ननि के मेयर भोलू पासवान ने दी. श्री पासवान ने कहा : कंपनी के शरत मोइनदूर अपने तीन सदस्यीय टीम ने चास गरगा चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक व जोधाडीह मोड़ का जायजा लिया है. कंपनी की ओर से एनएच की अतिक्रमित भूमि व आवागमन व्यवस्था पर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. श्री पासवान ने कहा : फिलहाल कंपनी को डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है. कंपनी की ओर से दीवाली के बाद फ्लाई ओवर का डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जायेगा. डीपीआर बनते ही बोर्ड में मंजूरी लेने के बाद स्वीकृति के लिए नगर विकास मंत्रालय भेजा जायेगा. मौके पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, मुकेश सिंह, जेकेएसएन शाही, अजय टोप्पो सहित अन्य लोग मौजूद थे.चास में फ्लाईओवर की जरूरत नहीं : अविनाश कुमारउप महापौर अविनाश कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि फिलहाल चास में फ्लाई ओवर की जरूरत नहीं है. चास के चारों ओर एनएचएआई की ओर से फोर लेन का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे भी चास गरगा चेकपोस्ट से जोधाड़ीह मोड़ तक चास का मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र है. अगर इस क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण कर दिया गया तो व्यवसाय बरबाद हो जायेगा. ऐसे भी इसी क्षेत्र से नगर निगम को होल्डिंग टैक्स के रूप में अधिक टैक्स आता है. कहा : बोर्ड की बैठक में फ्लाई ओवर के प्रस्ताव का विरोध किया जायेगा.
BREAKING NEWS
– -??? ?? ??? ?? ????? ?????? ?? ??? ????? ????? ??? : ????
– -चास को जाम से निजात दिलाने के लिए बनेगा फ्लाई ओवर : भोलू 29 बोक 19 – हाई टेक कम्पीटींग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि कंपनी का टीम सर्वे करते29 बोक 20 – टीम के सदस्यों के साथ बैठक करते महापौर भोलू पासवानप्रतिनिधि, चासचास को जाम से मुक्त दिलाया जायेगा. जाम से मुक्ति के लिए चास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement