– – फोटो: संगठन से बड़ा व्यक्ति नहीं : ब्रजेश सीसीएल सीकेएस केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू बेरमो फोटो जेपीजी 29-7 उद्घाटन करते अतिथि 29-8 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कथारा भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से कथारा ऑफिसर्स क्लब में शुरू हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अनूप दराद ने की. मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय ने कहा कि संगठन से बड़ा व्यक्ति नहीं होता है. हर बड़ी समस्या संगठन के सामने छोटी है. कहा कि पूरे देश में भामसं सबसे बड़ा मजदूर संगठन होने के नाते अपनी जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन करता है. मजदूर व माइंस समस्याओं को लेकर संगठन सदैव सजग रहता है. उन्होंने कहा कि संघ एक बड़ा संगठन है, लेकिन इसका शक्ति परीक्षण का पालन सही रूप से हो रहा है या नहीं, इस पर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. आगे कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में आर्थिक संकट के बादल मंडराने की संभावना दिख रही है. आज मनुष्य-मनुष्य के बीच आर्थिक असमानता का अंतर है. देश में 96 फीसदी असंगठित मजदूरों की संख्या है, लेकिन इनके वेतन व अन्य सुविधाओं के लिए सरकार के पास ठोस नीति व कानून नहीं है. जब-तक इन मजदूरों के लिए कानून में समानता नहीं आ जाता है, इनके अधिकारों का हनन होता रहेगा. आनेवाले दिनों में संगठन इस समस्या को लेकर संघर्ष का अभियान तेज करेगा. ———असंगठित मजदूरों के लिए जारी है संघर्ष : दत्त अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य प्रदीप दत्त ने कहा कि संगठन संगठित व असंगठित मजदूरों के लिए लगातार संघर्षरत रहा है. ठेका मजदूरों को भी सालाना बोनस मिलेगा. ठेका मजदूरों के लिए हाइ पावर कमेटी की अनुशंसा को हर जगह पालन कराने के लिए संगठन लगातार प्रबंधन पर दवाब बना रहा है. इसके लिए सभी ट्रेड यूनियनों को एक साथ मंच पर आना होगा. सम्मेलन को भामसं के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, संगठन मंत्री पारसनाथ ओझा, ओमप्रकाश सिंह, जयराम सिंह यादव, श्रीकांत मिश्रा, अनुप दराद, रवींद्र मिश्रा, संत सिंह, सतीश चंद्रा, दिलीप कुमार, आर इग्नेश, शकील आलम, आरपी यादव, दिलीप मरीक, प्रदीप धर, विनय गुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर संघ के एरिया सचिव रामेश्वर मंडल, विजयानंद प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा, एसके मिश्रा, रामवतार चौहान, राजकुमार मंडल, बालेश्वर मंडल, मो जाकीर, सुरेश महतो, राजीव पांडेय, यदु गोप, बेंक्टेश, पीडी बर्मन, केडी सिंह, हेमलाल मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने किया.
– – ????: ????? ?? ???? ??????? ???? : ??????
– – फोटो: संगठन से बड़ा व्यक्ति नहीं : ब्रजेश सीसीएल सीकेएस केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू बेरमो फोटो जेपीजी 29-7 उद्घाटन करते अतिथि 29-8 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कथारा भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से कथारा ऑफिसर्स क्लब में शुरू हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement