– – फोटो: कल्याणी परियोजना के पीआर मजदूर मिले इंटक महामंत्री से कहा, प्रबंधन पीआर से करना चाह रहा है टीआरटीआर करने से होगा वित्तीय नुकसानबेरमो फोटो जेपीजी 29-2 इंटक महामंत्री राजेंद्र सिंह से मिलते पीआर मजदूरसंवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सैकड़ों पीआर (पीस रेटेड) मजदूरों ने गुरुवार को इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से उनके ढोरी स्टॉफ क्वार्टर स्थित आवास पर मुलाकात की. पीआर मजदूरों ने श्री सिंह ने कहा कि ढोरी एरिया प्रबंधन मुख्यालय के निर्देश पर न सिर्फ कल्याणी परियोजना के डेढ़ सौ पीआर मजदूर, बल्कि तारमी परियोजना के ढाई सौ पीआर मजदूरों के अलावा पूरे एरिया से करीब चार सौ पीआर मजदूरों को टीआर (टाइम रेटेड) करना चाह रहा है. अगर ऐसा किया गया तो सारे पीआर वर्करों का न सिर्फ वेतन कम हो जायेगा, बल्कि उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद मिलनेवाले सीएमपीएफ, ग्रेच्युटी व पेंशन राशि में काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा. श्री सिंह ने पीआर मजदूरों से कहा कि वे इस बाबत एक ज्ञापन बनाकर एरिया के महाप्रबंधक को दें. मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. इस मामले को लेकर वे शीघ्र ही सीसीएल के सीएमडी व डीपी सहित एरिया के जीएम से मिलकर बात करेंगे. मौके पर राकोमसं के वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संघ के कल्याणी परियोजना शाखा अध्यक्ष मुरारी सिंह, जानकी मिश्रा, मिथिलेथ तिवारी,मो कलीमुद्दीन, परवेज अख्तर आदि उपस्थित थे.————————–लक्ष्मी पूजा समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्रीपूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार की रात्रि गांधीनगर,तीन नंबर स्थित लक्ष्मी पूजा समारोह में शामिल होकर पूजन-अर्चन में भाग लिया. पूजा समिति को हरसंभव सहयोग करने की बात कहीं. मौके पर राकोमसं नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, बहादुर हाड़ी, भास्कर सिंह, राजेश्वर सिंह, बलिराम प्रसाद, फूलचंद महतो, ललन पासवान सहित कई पूजा समिति के दर्जनों लोग मौजूद थे.
– – ????: ??????? ???????? ?? ???? ????? ???? ???? ????????? ??
– – फोटो: कल्याणी परियोजना के पीआर मजदूर मिले इंटक महामंत्री से कहा, प्रबंधन पीआर से करना चाह रहा है टीआरटीआर करने से होगा वित्तीय नुकसानबेरमो फोटो जेपीजी 29-2 इंटक महामंत्री राजेंद्र सिंह से मिलते पीआर मजदूरसंवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सैकड़ों पीआर (पीस रेटेड) मजदूरों ने गुरुवार को इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement