बालीडीह: बालीडीह मोड़ स्थित विस्थापित कॉलेज के समीप पेट्रोल पंप के ठीक सामने एनएच 320 पर बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे जरंगडीह से कोयला लोड कर आ रहे बारह चक्का ट्रक (जेएच 09एम 8003) ने दो गाड़ियों को ठोक डाला. हादसे में बारह चक्का वाहन के चालक इरफान का दाहिना पैर गाड़ी में फंस गया. गैस कटर से गाड़ी को काट कर चालक को निकाला गया.
खड़ी गाड़ी हादसा की वजह : बताया जाता है कि ट्रक बोकारो की ओर जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप से निकल रहा गैस सिलींडर से लदा ट्रक(जेएच12सी 3390) एनएच पर आते ही बंद हो गया. दूसरी ओर से आ रही गाड़ी के चालक इरफान ने अचानक उत्पन्न हालात के दौरान नियंत्रण खो दिया और सामने खड़ी गाड़ी से जा टकराया. यही नहीं एनएच के दूसरे छोर पर गैस सिलींडर से लदी दूसरी गाड़ी (जेएच10 डी 9460) खड़ी थी, को भी टक्कर मार कर पलट गया. इसके बाद चालक इरफान की गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी.
गैस कटर से निकाला गया चालक : हादसे में बारह चक्का वाहन के चालक इरफान का दाहिना पैर गाड़ी में फंस गया. गैस कटर से गाड़ी को काट कर चालक को निकाला. बुधवार की सुबह करीब स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बालीडीह थाना सहित आस-पास के पेट्रोल पंप निवासी बांके तिवारी का पुत्र मनोज आदि ने गैस कटर आदि की व्यवस्था कर ट्रक के कई हिस्सों को काट कर चालक को सुरक्षित निकाला. बताया जाता है कि चालक इरफान के दाहिने पैर की ऐड़ी की एक नस कट गयी है. चालक को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेज दिया गया.
लोगों ने समेटा सिलींडर : हादसे में गैस सिलींडर से लदे वाहन (जेएच10 डी 9460) के पलटते ही सभी सिलींडर सड़क पर बिखर गये. स्थानीय लोगों तथा प्रशासन के सहयोग से इन्हें समेटा गया. लोगों खुशी थी कि घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई विशेष क्षति नहीं हुई. दिन के करीब साढ़े सात बजे तक क्रेन से गाड़ियों को हटा लिया गया.