बोकारो: सीबीएसइ एक्सप्रेशन सीरीज के तहत आयोजित लेख प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा मीनल जलोटा व दीक्षा आर्या ने सफलता प्राप्त कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा से विद्यालय को गौरवान्वित किया है.
लेख प्रतियोगिता में मीनल व दीक्षा को ‘जय प्रकाश नारायण’ पर रचनात्मक प्रस्तुति के लिए श्रेष्ठ प्रतियोगी के रुप में चुना गया. सीबीएसइ ने देश-विदेश में सीबीएसइ से संबद्घ विद्यालयों के कुल 108 विद्यार्थियों की प्रविष्टियों को श्रेष्ठ प्रतिभागिता पुरस्कार के लिए चयनित किया है. इसमें डीपीएस बोकारो के दो छात्राएं शामिल हैं.
मीनल व दीक्षा को पुरस्कार स्वरुप 2500 रुपये नगद, एक मेरिट सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाईन प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने इस उपलब्धि के लिए मीनल व दीक्षा को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.