तलगड़िया: बिजुलिया-इलेक्ट्रोस्टील पथ को रैयत-मजदूरों ने सोमवार को नियोजन-रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर सात घंटा जाम कर दिया. इससे कंपनी में ड्यूटी में जा रहे कर्मचारी व अधिकारी फंसे रहे. जाम की खबर पाकर सियालजोरी एसआइ सुदर्शन टोप्पो पुलिस बल के साथ जाम स्थल बूढ़ी विनोर पहुंचे. जामकर्ताओं से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया. रैयत-मजदूर अपनी मांगों पर अड़े रहे. कहा : जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक जाम जारी रहेगा. वार्ता की सहमति बनी.
सियालजोरी थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता रैयत व कंपनी के अधिकारी तथा पुलिस की उपस्थिति में वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी के अधिकारी सक्षम पदाधिकारी नहीं रहने के कारण पांच दिनों का समय लिया गया. पांच दिनों के बाद पुन: वार्ता नहीं होने पर पुन: सड़क जाम करने की बात कही गयी. सात घंटे बाद जाम को हटाया गया. कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूर्ण बाधित रहा. कर्मचारी व अधिकारी जाम में फंसे रहे. इससे प्लांट का उत्पादन कार्य भी प्रभावित हुआ. द्वितीय पाली के कर्मचारी भी ड्यूटी नहीं जा सके.
वार्ता में ये थे शामिल
कंपनी के सुरक्षा प्रमुख एनके गौतम, अनुपम दत्ता, शैलेंद्र कुमार मांझी, संजय सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, जयंत झा, रैयत गणेश चंद्र महतो, प्रसाद महतो, हुबलाल महतो, भाजपा प्रखंड महामंत्री साधु महतो, रफिक अंसारी, एसआइ सुदर्शन टोप्पो आदि शामिल थे.