बेरमो : बेरमो कोयलांचल के रीजनल अस्पताल ढोरी निवासी एवं एनआइटी जमशेदपुर के छात्र संतोष महतो का चयन आगामी 10-11 नवंबर को लंदन के बैंक स्ट्रीट कैनरेवारस में आयोजित होनेवाले इंटरनेशनल कांफ्रेस के लिए हुआ है. यहां संतोष साई इंटेलीजेंट सिस्टम कांफ्रेंस (इंटेली सिस) में अपना शोध पत्र के जरिये विमर्श में हिस्सा लेगा. लंदन में आयोजित इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए पूरे देश से दो छात्रों का चयन हुआ है. संतोष के अलावा तमिलनाडु के एक छात्र का चयन हुआ है.
केंद्र सरकार प्रायोजित : इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से कुल दस छात्रों के शोध पत्र को शामिल किया गया था. इनमें से सिर्फ दो छात्रों के शोध पत्र को ही लंदन के कांफ्रेंस के लिए भारत सरकार ने खर्च देने की इजाजत दी है. इंटरनेशनल ट्रेवल सपोर्ट स्कीम के तहत केंद्र सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने इसे प्रायोजित किया है. आने-जाने के लिए फंड की स्वीकृति केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है. संतोष के शोध पत्र का विषय है : सिंथेसाइजिंग ब्रोडेनल इन लिनियर एरे एंटीना बाई एंपीट्यूड ऑनली कंट्रोल यूजिंग विंड ऑप्टीमाइजेशन टेकनिक.
पंप खलासी का पुत्र है संतोष: संतोष फिलहाल नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, जमशेदपुर से पीएचडी कर रहे हैं. संतोष के पिता सीताराम महतो दो साल पहले सीसीएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह पंप खलासी थे. माता का नाम सोनी देवी है. एक भाई राजीव महतो की राशन दुकान है तथा दूसरे भाई मनोज महतो आरडीपीएस स्कूल में शिक्षक है. वर्ष 2012 में दिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया था, पर पीएचडी करने के लिए यहां से त्यागपत्र दे दिया.
क्या है साइ : विज्ञान एवं अनुसंधान पर केंद्रित लंदन के साइंस एंड इनफॉर्मेशन ऑर्गेनाइजेशन इंटेली सिस नाम से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है. यह संगठन दुनिया भर में अनुसंधान संबंधी सूचना तकनीक के क्षेत्र में सक्रिय शोधकर्ताओं के बीच संवाद कायम करता है. इस बार का कार्यक्रम इंटेली सिस-2015 नाम से आयोजित करता है.