बोकारो: छात्र जागरुकता के बिना विकास के सपने को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. छात्र- छात्राओं को हर मुद्दे पर सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है.
यह बात रणविजय स्मारक कॉलेज-12 के कॉमर्स संकाय के प्रोफेसर आरपी सिंह ने कही. वह रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित साप्ताहिक विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. आयोजन जैप कैंप- हनुमान नगर स्थित बीएस निकेतन स्कूल में हुआ.
अशिक्षा व नशा समाज के दुश्मन : राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-02 के प्रोग्राम ऑफिसर डीएन सिंह ने कहा : अशिक्षा व नशा समाज के दुश्मन हैं. समाज के ऐसे दुश्मन को हराने के लिए सभी वर्ग को एक साथ आना होगा. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मुद्दों पर छात्रों को सहभागिता दिखाने की आवश्यकता है. नारी सशक्तीकरण, स्वस्थ, नेत्रदान, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, सूचना व उपभोक्ता के अधिकार विषय पर विद्यार्थी को जानकारी दी गई. मंजेश कुमार ठाकुर, कृष्णा रजक, गौतम समेत कई मौजूद थे.