चास: बोकारो जिला में इस बार जिला परिषद अध्यक्ष सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. साथ ही जिला परिषद सदस्य के लिए क्षेत्रवार आरक्षित सूची घोषित कर दी गयी है. जिले के नौ प्रखंडों में 31 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है.
इसमें 17 महिलाएं होंगी. आठ अनारक्षित सीट घोषित की गयी है. वहीं तीन एसटी, पांच एससी व तीन सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है. अधिसूचना जारी होते ही अभी से ही जिला परिषद अध्यक्ष पद पर आसीन होने की लिए जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों जिले में रहने वाले एक पूर्व मंत्री के पुत्रवधु जिला परिषद की चुनाव में लड़ने का चर्चा विषय बना हुआ है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बनने लगा चुनावी समीकरण : बोकारो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब चुनावी समीकरण बनने लगा है. संभावित प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र में दौरा कर मतदाताओं का नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं. फिलहाल अधिकांश प्रखंड क्षेत्र के मतदाता खामोश है. इस कारण प्रत्याशियों में चिंता दिख रही है. ऐसे तो जिले में 249 मुखिया, 294 पंचायत समिति सदस्य व 3358 वार्ड सदस्य का निवार्चन होना है.
जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलता पूर्वक चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में चारो चरण में चुनाव होना है. सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण जिला प्रशासन की ओर से दे दिया गया है. साथ ही सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.