बोकारो: बैंकाें ने अपनी कैश मशीनाें ( एटीएम आैर सीडीएम ) की सुरक्षा आैर निगरानी के लिए एडवांस ई सर्विलांस सिस्टम अपनाना शुरू कर दिया है. इ सर्विलांस सिस्टम के पूरी तरह स्थापित हाेते ही एटीएम की सुरक्षा में लगे गार्ड की छुट्टी कर दी जायेगी. दुनिया भर में सेंट्रलाइज्ड इ सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल बैंक अपने एटीएम की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं. एक्सिस बैंक ने इसे अपनाने में सबसे पहले कदम बढ़ाया है. एसबीआइ, एचडीएफसी आैर यूकाें बैंक भी इस सिस्टम काे अपनाने की प्रक्रिया में लग गये हैं. बैंक एटीएम काे चाक-चाैबंद रखने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की भी तैनाती करेगा.
एक्सिस बैंक अधिकारियाें की मानें ताे इस सिस्टम से सिक्याेरिटी पर 90% कम खर्च हाेगा. यह सिस्टम आधुनिक, सुरक्षित एवं काफी भराेसेमंद है. एचडीएफसी बैंक के अधिकारी ने बताया कि प्रयाेग के ताैर पर इसे बैंक अपना रहा है. इससे दूर-दराज के इलाके में स्थित एटीएम की 24 घंटे निगरानी की जा सकती है. एटीएम में यदि काेई घटना घटती है ताे उसके लिए गार्ड पर निर्भर रहना पड़ता है, जाे देर से सूचना देता है. इस सिस्टम के माध्यम से तुरंत जानकारी हासिल हाे जायेगी.
क्या है सिस्टम में: इस सिस्टम में कई सेंसर इंस्टॉल किये जायेंगे, जिनमें माेशन सेंसर, थर्मल सेंसर आैर ब्रेकिंग सेंसर शामिल है. एटीएम रूम में एक हीटर या अलार्म, 2-3 सीसीटीवी आैर टाइम रूम में टू वे स्पीकर लगाया जायेगा. किसी तरह की अनाधिकृत गतिविधि की स्थिति में हूटर अलर्ट माइक, स्पीकर्स आैर सीसीटीवी सिस्टम की मदद से सिक्यूरिटी अॉपरेशन सेंटर में तैनात अधिकारियाें तक टू-वे सूचना भेजेगा. सिस्टम स्थानीय पुलिस स्टेशन आैर समीप की सड़क पर गश्ती ड्यूटी पर तैनात अधिकारियाें काे अलर्ट करेगा.