बोकारो: बोनस नहीं मिलने पर यूनियनों का विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. प्लांट के भीतर अलग-अलग यूनियनों ने जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया व सभा की. यूनियनों ने हर हाल में कर्मियों को बोनस देने की मांग की. कहा : सेल के घाटे के लिए कर्मी जिम्मेवार नहीं है. कर्मियों ने तन-मन से काम किया है. इसलिए बोनस हर हाल में मिलना चाहिए.
ब्लास्ट फर्नेस में इंटक का प्रदर्शन
ब्लास्ट फर्नेस में इंटक के महामंत्री वीरेंद्र चौबे के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन हुआ. इसमें काफी संख्या में बीएसएल कर्मी शामिल हुए. श्री चौबे ने कहा : बोनस नहीं मिलने से कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है.
सेल प्रबंधन को हर हाल में कर्मियों को बोनस देना होगा. धनंजय सिंह, कलीम, मुनीम, शशिकांत सिंह, विजय, अविनाश झा, संजय, अरविंद, एनके सिंह सहित कर्मी प्रदर्शन में शामिल थे. कर्मियों ने प्रबंधन विरोधी नारा भी लगाया.