बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बियाडा कॉलोनी स्थित जूनियर संत जेवियर्स स्कूल के निकट झोपड़ी निवासी चार वर्षीय बालक नकुल कुमार की मौत कोल्ड ड्रिंक पीने के कारण हो गयी. घटना की प्राथमिकी बालक की माता भानू प्रिया ने स्थानीय थाना में शनिवार को दर्ज करायी है.
मामले में अपने पति अनिल कुमार, देवर, सास व ननद को अभियुक्त बनाया है. भानु प्रिया ने बताया है कि उसके पति अनिल कुमार गत 13 अक्तूबर को घर में कोल्ड ड्रिंक लेकर आये. उक्त कोल्ड ड्रिंक का सेवन पति अनिल कुमार, पुत्र नकुल कुमार व तीन वर्षीय पुत्री ने किया.
कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर के बाद तीनों को उल्टी होने लगी. तीनों को नजदीक के एक डॉक्टर के पास दिखाया गया. डॉक्टर की सलाह पर पति, पुत्र व पुत्री को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां इलाज के दौरान 15 अक्तूबर को चार वर्षीय पुत्र नकुल की मौत हो गयी.
पति अनिल कुमार अभी भी बीजीएच में इलाजरत है. स्वास्थ्य में सुधार होने से तीन वर्षीय पुत्री को बीजीएच से छुट्टी दे दी गयी. पुत्र की मौत के बाद माता ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर बच्चों को पिलाने का आरोप लगाया. है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.