बोकारो: होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (द टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च) व नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट-एटोनिक इनर्जी, भारत सरकार के सौजन्य से मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड कार्यक्रम होता है. इसी क्रम में रीजनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड की परीक्षा एक दिसंबर 2013 को होगी. इसमें भाग लेने वाले मेधावी छात्रा अपने विद्यालय के संयोजक से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं. अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. अभ्यर्थी 30 अक्तूबर तक चिन्मय विद्यालय में फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं.
विद्यालयों के संयोजक चिन्मय विद्यालय के शिक्षक गोपाल मुंशी व एसएन पंडित (दोनों को-ऑर्डिनेटर) से कार्यालय अवधि के दौरान संपर्क कर सकते हैं. रीजनल मैथ ओलिंपियाड में चयनित बच्चे ही इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में भाग ले सकेंगे. कुल 28 रिजन से मेधावी बच्चों को चयनित किया जायेगा.
इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड की ओर से चयनित 30-35 बच्चों को होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन-मुंबई में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां छह मेधावी बच्चों को चयनित कर इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड के लिए भेजा जायेगा. समस्त जानकारी चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह जोनल को-ऑर्डिनेटर रीजनल मैथ ओलिंपियाड बोकारो डॉ अशोक सिंह ने दी.