बोकारो. नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर जय झारखंड मजदूर समाज ने शुक्रवार की शाम एनजेसीएस नेताओं का पुतला दहन किया. अध्यक्षता महामंत्री बीके चौधरी ने की. कहा : बोकारो इस्पात के इतिहास में पहली बार एनजेसीएस नेताओं के कारण सेल प्रबंधन दुर्गा पूजा के मौके पर बोनस नहीं देने की बात कह रहा है.
प्रबंधन को याद करना चाहिए कि वर्ष 2002 में एनजेसीएस नेताओं के बल पर मजदूरों के उपर दमनात्मक कार्रवाई हुई थी. इसके बाद मजदूरों ने एतिहासिक हड़ताल कर सभी को झुकने पर विवश कर दिया था. आज भी यही स्थिति बन गयी है. बोनस हर हाल में देना होगा.
13 हजार मजदूरों के बल पर 451 करोड़ का लाभ देने वाले मजदूरों को पूजा के पूर्व 25 हजार बोनस व ठेका मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान प्रबंधन करे. भुगतान नहीं होने की स्थिति में प्लांट का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, आरसी पासवान, सुनील कुमार, कलाम अंसारी, शंकर कुमार, एनके सिंह, हसन इमाम, केके मंडल, एएल महतो, मोहन राम, सीकेएस मुंडा, टीपी महतो, अभिमन्यु मांझी, एसके सिंह, आरएन राकेश आदि मौजूद थे.