बोकारो: बीआरएल को कई वर्ष पूर्व ही सेल में शामिल कर लिया गया है, इसके बावजूद बीआरएल कर्मियों को बीएसएल कर्मियों जैसी सुविधा नहीं दी जाती है. बीआरएल सिर्फ नाम के लिए ही सेल का हिस्सा है. यह बातें बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कही.
उन्होंने कहा कि क्वार्टर आवंटन प्रक्रिया में भी बीआरएल कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है, जबकि बीपीएससीएल कर्मियों को यह लाभ दिया गया है.
बीएसएल कर्मियों को मिले 30,000 रुपया बोनस : श्री सिंह ने कहा : सेल कर्मी को बोनस दिये जाने की बात चल रही है. बोनस से बीआरएल कर्मी को दूर रखने की बात हो रही है. यह गलत है. बीआरएल कर्मी भी बोनस के हकदार हैं. सेल कर्मी को कम से कम 30,000 रुपया बोनस का भुगतान जल्द कर देना चाहिए. साथ ही ठेकाकर्मियों को भी सम्मानजनक बोनस दिये जाने की उन्होंने मांग की.