बोकारो: उपायुक्त कार्यालय के समीप सोमवार को जिला झामुमो की ओर से धरना दिया गया. धरना के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के किसानों, झारखंड आंदोलनकारियों, उनके आश्रितों, बोकारो के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा : असमय तूफान ने झारखंड में तबाही मचा दी. फसल बरबाद हो गये. किसान पलायन को विवश हैं.
मुख्यमंत्री राज्य को सूखा ग्रस्त घोषित करें. किसानों को राहत मिले, पलायन रूके. धरना की समाप्ति के बाद मोरचा का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर बेनीलाल महतो, मंटू यादव, बीके चौधरी, विपिन कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, हसन इमाम, फारूख अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, सष्टी देवी, नरेश महतो, मुकेश राय, कन्हैया सिंह, हरि हांसदा, शिव कुमार यादव, आलोक सिंह, संजय सिंह, प्रदीप रजक, भरत यादव, अमरदीप सिंह, दुर्योधन चौधरी, आभाष चंद्र गांगुली, बद्री स्वर्णकार, बसंती देवी, हरि मांझी, मोहन मुमरू, छोटेलाल गुप्ता, बैजनाथ महतो, विश्वनाथ तुरी, धर्मवीर सिंह, अजय शर्मा, फिरोज अंसारी, विकास सिंह, भागीरथ शर्मा, तपन मंडल आदि शामिल थे.