Advertisement
बोनस को लेकर बवाल
बोकारो. बोनस की मांग को लेकर बोकारो में बवाल शुरू हो गया है. यूनियन सडक पर उतर गये हैं. मंगलवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने कर्मियों को 18 हजार रुपया व ठेका मजदूरों को 15 हजार रुपया बोनस देने की मांग को लेकर बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. उधर झारखंड क्रांतिकारी […]
बोकारो. बोनस की मांग को लेकर बोकारो में बवाल शुरू हो गया है. यूनियन सडक पर उतर गये हैं. मंगलवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने कर्मियों को 18 हजार रुपया व ठेका मजदूरों को 15 हजार रुपया बोनस देने की मांग को लेकर बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. उधर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने बीएसएल कर्मियों व ठेका मजूदरों को बोनस भुगतान की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला.
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक)
बीएसएल कर्मियों को तीस हजार व ठेका मजदूरों को 15 हजार रूपया बोनस, सीआरएम तीन से उत्पादन, ठेका मजदूरों को मीनीमम वेतन, पूर्व की भांति मेडिकल सुविधा आदि की मांग को लेकर बोकारो इस्पत कामगार यूनियन (एटक) ने बीएसएल प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा : सेल प्रबंधन मजदूरों की मांगों पर गंभीर नहीं है. प्रदर्शन में रामाश्रय प्रसाद सिंह, पीके पांडेय, परशुराम शर्मा, पप्पु, एसपी सिंह, पीएनपी सिंह, प्राण सिंह, गोपाल ठाकुर आदि मौजूद थे.
झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन
बीएसएल कर्मियों व प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों को बोनस देने की मांग को लेकर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने सीइजेड गेट से बिरसा चौक नया मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला. यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाई ने कहा कि बोनस के असली हकदार ठेका मजदूर ही हैं. प्रबंधन इनकी अनदेखी करता है. संयुक्त महामंत्री शांति भारत ने विस्थापित व ठेका मजदूरों से एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर पीएन पांडेय, लखन चौधरी, बीके सिंह, राजन महतो, प्राण प्रसाद बाउरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement