।। सुनील तिवारी।।
बोकारोः वर्ष 2014 बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मियों के साथ आस-पास के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आयेगा. प्रबंधन की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य व नागरिक सुविधा बढ़ायी जायेगी. सीआरएम-3 में उत्पादन मार्च 2014 तक शुरू होने की संभावना है. तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के केंद्र खोले जायेंगे. इसके अलावा सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत आस-पास के क्षेत्र के लोगों के कल्याणार्थ कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेंगी. बीजीएच न सिर्फ बीएसएल कर्मियों के लिए, बल्कि पूर्वी भारत का एक विश्वसीनय अस्पताल के रूप में स्थापित है.
यहां गत दो-तीन वर्ष से चिकित्सा सुविधा में संवर्धन जारी है. वर्ष 2014 में भी चिकित्सा सुविधा में वृद्धि होगी. कई तरह अत्याधुनिक मशीनें लगायी जायेंगी. विस्थापित गांवों में बेस लाइन स्टडी के आधार पर विकास का काम होगा. इसके तहत विस्थापितों गांवों में सीएसआर के तहत ग्रामीणों की अपेक्षा के अनुरुप काम होगा. हर तरह सुविधा मिलेगी. बीएसएल के सीओसी ने बताया वर्ष 2014 में काफी काम होना है.