19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 लाख से ज्यादा की वसूली

– ट्रैफिक, मुनिसिपल व पेटी मामलों की हुई सुनवाई बोकारो : स्थानीय न्यायालय परिसर बोकारो में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची व माननीय प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, श्री संजय प्रसाद के निर्देश पर लगाया गया था. 8030 केस का […]

– ट्रैफिक, मुनिसिपल व पेटी मामलों की हुई सुनवाई
बोकारो : स्थानीय न्यायालय परिसर बोकारो में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची व माननीय प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, श्री संजय प्रसाद के निर्देश पर लगाया गया था. 8030 केस का निष्पादन किया गया, इसमें 34 लाख 86 हजार 651 रुपया की वसूली की गयी.
लोक अदालत में ट्रैफिक, मुनिसिपल व पेटी मामलों की सुनवाई हुई. इससे पहले श्री संजय प्रसाद ने लोक अदालत का उद‍्घाटन किया.
बोकारो व तेनुघाट के लिए दो बेंच का गठन : संजय प्रसाद ने लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. वादों के निष्पादन के लिए बोकारो व तेनुघाट में दो- दो बेंच का गठन किया गया. ट्रैफिक के 1354, मुनिसिपल के 295 व कोर्ट केस पेटी मामले के 6365 केस का निष्पादन किया गया. मौके पर जिला जज प्रथम, अन्य न्यायिक पदाधिकारी व बेंच अधिवक्ता भी उपस्थित थे. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव मनीष रंजन ने दी.
जैनामोड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो व ग्राम विधिक केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में जरीडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. अधिवक्ता सह विधिक सलाहकार प्रकाश कुमार राय ने कहा : अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सजा दिलाने के लिए समाज को आगे आकर कानून की सहायता करनी चाहिए, तभी स्वच्छ व भयमुक्त समाज का निर्माण हो पायेगा. मौके पर संपत्ति का अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, सरकारी योजना का लाभ व शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गयी.
मौके पर प्रधानाध्यापक दुलाल चंद्र राय, अनिल कुमार महतो, गोलक चंद्र सिंह, अजय कुमार, रवींद्र कुमार, मल्लिका सिंह, मेनका प्रजापति, नियति देवी, अनिता कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष भागवत प्रसाद सिंह, ग्राशिस अध्यक्ष सत्यभामा सिंह, पीएलवी में सहदेव हांसदा, भागीरथ महतो व नीलु कुमारी प्रियदर्शी मौजूद थे. पिंड्राजोरा. प्राथमिक विद्यालय केंदाडीह में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. अधिवक्ता जगत चंद्र महतो ने बच्चों को को घरेलू हिंसा, शिक्षा का अधिकार, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, बाल विवाह के बारे में जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें