Advertisement
वाइएमसीए बोकारो के 30 प्रतिभागी पटना में दिखायेंगे दम
बोकारो : पटना में होने वाले नेशनल ट्राइबल स्पोर्ट्स , आर्ट्स व कल्चरल फेस्टिवल-2015 में वाइएमसीए बोकारो के 30 प्रतिभागी दम दिखायेंगे. 16 नवंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय आयोजन लेट द यूथ ऑफ इंडिया साइन थीम पर आधारित होगा. इसे लेकर वाइएमसीए बोकारो की बैठक शनिवार को सेक्टर-चार स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता […]
बोकारो : पटना में होने वाले नेशनल ट्राइबल स्पोर्ट्स , आर्ट्स व कल्चरल फेस्टिवल-2015 में वाइएमसीए बोकारो के 30 प्रतिभागी दम दिखायेंगे. 16 नवंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय आयोजन लेट द यूथ ऑफ इंडिया साइन थीम पर आधारित होगा. इसे लेकर वाइएमसीए बोकारो की बैठक शनिवार को सेक्टर-चार स्थित कार्यालय में हुई.
अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विजश्री सीएच मधइ ने की.बताया गया फेस्टिवल वाइएमसीए के नेशनल काउंसिल के 125वीं वर्षगांठ पर होगा. श्री मधई ने कहा : फेस्टिवल में रंगोली, फॉल्क डांस-सांग, पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस, स्पोटर्स स्किट समेत कई कार्यक्रम होगी. किसी समूह में ग्रुप लीडर समेत आठ से अधिक प्रतिभागी शामिल नहीं हो सकता. कहा : कार्यक्रम में वाइएमसीए के सभी नौ क्षेत्र भाग ले रहे हैं, इस कारण बेहतर प्रदर्शन कर बोकारो समेत क्षेत्र का नाम रोशन करना है.
संस्था के महासचिव नीरज कुमार ने कहा : फेस्टिवल के हर प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी है. स्थानीय प्रतिभागी फेस्टिवल में परचम लहराने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. बैठक में संस्था के कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement