12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर विवाहिता को जिंदा जलाया

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे गोल मार्केट आवास संख्या 156 ए निवासी विवाहिता अर्चना देवी (25 वर्ष) को उसकी ससुराल में दहेज की खातिर जिंदा जला दिया गया. अर्चना की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके शव को बीजीएच पहुंचा दिया. आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर बालीडीह पुलिस ने शनिवार को बीजीएच […]

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे गोल मार्केट आवास संख्या 156 ए निवासी विवाहिता अर्चना देवी (25 वर्ष) को उसकी ससुराल में दहेज की खातिर जिंदा जला दिया गया. अर्चना की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके शव को बीजीएच पहुंचा दिया.

आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर बालीडीह पुलिस ने शनिवार को बीजीएच से शव बरामद किया. विवाहिता के मायके में भी पुलिस ने सूचना दी. अर्चना का मायका बिहार के वैशाली में है. घटना की जानकारी पाकर उसके पिता रवींद्र सिंह शनिवार को बालीडीह थाना पहुंचे.

पुलिस को उन्होंने बताया : ससुराल वाले पुत्री को दहेज के लिए हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति रामाकांत चौधरी, ससुर राजेंद्र चौधरी व सास केसरी देवी ने शुक्रवार को घर में केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जला दिया. पिता के बयान पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआइआर दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें