बोकारो: बोकारो स्टील के नगर सेवाएं विभाग में शनिवार को हिंदी कार्यशाला सह संकल्पना समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाप्रबंधक राजवीर सिंह ने की. मौके पर भूतपूर्व महाप्रबंधक सुखनंदन सिंह सदय, उप महाप्रबंधक प्रभारी विष्णु कुमार बतौर विशिष्टि अतिथि मौजूद थे. उप महाप्रबंधक पीके गोयल, बी पंडा, एमपी सिन्हा व अजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक शांता सिन्हा, डॉ राम सागर सिंह, डॉ बलराम सिंह सहित साहित्यकार, कवि व कवयित्री बड़ी संख्या में मौजूद थे. पंडित उदय कुमार झा व एमपी सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने नगर सेवाएं विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रयोग पर प्रसन्नता जतायी.
भविष्य में इसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया. श्री सदय ने हिंदी के अधिक प्रभावी इस्तेमाल की जरूरत पर अपने विचार रख़े. केडी शर्मा ने विभाग में हिंदी की प्रगति व प्रयोग की स्थिति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
साहित्यकारों को मिला सम्मान : राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि शंभु शरण सिंह ने भारत सरकार की राजभाषा नीति पर प्रकाश डाला. विष्णु कुमार को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. ़इनके अलावा श्री सदय, बुद्घिनाथ झा, एसएस सिंह सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विष्णु कुमार, अवधेश कुमार, वी शर्मा, एएन झा अमर, बुद्घिनाथ झा, भावना वर्मा, उषा झा, ज्योति ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया. एक हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें डॉ आर परवीन को प्रथम, एके अविनाश को द्वितीय, नीरज को तृतीय, कल्पना पैतंडी को चतुर्थ व डॉ मधु प्रकाश को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ. संचालन बुद्घिनाथ झा ने किया. अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.