बोकारो: यह सभी जान चुके हैं कि सिवनडीह के पास टूटी पुलिया के लिए डायवर्सन (वैकल्पिक सड़क) बनाने में अभी 8-9 दिन लग सकते हैं. जानकारी के बाद अब बोकारो के लोगों ने इसे अपनी आदत में शुमार कर लिया है.
शुक्रवार को भी दिन भर जनता सड़क परिचालन ठप रहने से परेशान रही. निजी वाहन भाया कुर्मीडीह ही आते रहे.
जाम और परेशानियों का दौर आम था. रास्ते में खास कर पेटरवार तरफ से आ रहे वैसे मरीज जो बीजीएच में भरती होने जा रहे थे, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.