बोकारो: जय झारखंड मजदूर समाज की बैठक सेक्टर नौ स्थित यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता महामंत्री बीके चौधरी ने की. मजदूर की समस्याओं को लेकर 19 अक्तूबर को धमन भट्टी विभाग के जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. महामंत्री श्री चौधरी ने कहा : प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं की मिलीभगत से वेज रिवीजन में देरी हो रही है. मजदूरों का हजारों रुपया नुकसान हो रहा है.
प्रबंधन मीटिंग पे मीटिंग कर रहा है. फिर भी आज तक वेज रिवीजन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि महंगाई से ठेका मजदूर परेशान हो रहे हैं, फिर भी प्रबंधन ठेका मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ा रहा है.
बैठक में अभिमन्यु मांझी, रामदेव प्रसाद, रमा रवानी, सुरेंद्र राम, डीके सेन, समीरन दत्ता, लोबिन दास, एसएन सिंह, सीकेएस मुंडा, पी रवानी, एके मंडल, ए मनन, टीपी महतो, एसके सिंह, शैलेंद्र कुमार, आरके पंडित, संतोष कुमार गुप्ता, जेएल चौधरी, रविंद्र राम आदि मौजूद थे.