25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला पंचांग में दो को काली पूजा

बोकारो: त्योहारों का माह कार्तिक 19 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. हिंदी कैलेंडर का आठवां माह कार्तिक है. भगवान कृष्ण व विष्णु को यह माह बहुत प्रिय है. इस माह में दामोदर कृष्ण की पूजा का भी विशेष महत्व है. इस माह में गंगा व पुष्कर में स्नान व पूजन का विशेष महत्व है. […]

बोकारो: त्योहारों का माह कार्तिक 19 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. हिंदी कैलेंडर का आठवां माह कार्तिक है. भगवान कृष्ण व विष्णु को यह माह बहुत प्रिय है. इस माह में दामोदर कृष्ण की पूजा का भी विशेष महत्व है.

इस माह में गंगा व पुष्कर में स्नान व पूजन का विशेष महत्व है. यदि गंगा में स्नान संभव नहीं है तो पास के तालाब,नदी में भी स्नान किया जा सकता है. इस माह में भक्तों को दीप दान और तुलसी का पूजन करना चाहिए.

कार्तिक माह के महात्म्य की कथा सुने. भगवान को प्रसाद के रूप में तुलसी पत्ता व पंचामृत में तुलसी पता डालें और पूजन के बाद इसका सेवन करें. इस माह में काफी संख्या में लोग गंगा नदी के किनारे एकांतवास में रहते है. वहीं प्रतिदिन स्नान ध्यान व पूजा करते है. इस माह में दीपावली, काली पूजा, छठ, यम द्वितीया, करवा चौथ, प्रबोधिनी एकादशी, आंवला पूजन, तुलसी विवाह जैसे कई पर्व त्योहार मनाये जाते है. इसे त्योहारों का महीना कहा गया है. इसे महीने में दान पुण्य का विशेष महत्व है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चातुर्मास का समापन हो जाता है. इस माह के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि की वृद्धि है.वहीं शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि का क्षय है. बांग्ला पंचांग के अनुसार दो नवंबर को काली पूजा है. इस दिन शाम 7.41 बजे से अमावस्या शुरू होगी जो तीन नवंबर को शाम 6.38 बजे तक रहेगी. वहीं हिंदी पंचांग के अनुसार तीन नवंबर को उदया तिथि में विशुद्ध रूप से अमावस्या होगी. इसी दिन रात में मां काली की आराधना होगी. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या भी है. तीन को सर्वग्रास सूर्यग्रहण है जो भारत में दृश्यमान नहीं है. यह ग्रहण मध्यपूर्व अफ्रीका,दक्षिणी यूरोप, पूर्वोत्तर अमेरिका और पूर्वोत्तर दक्षिण अमेरिका में दृश्यमान होगा.भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण दिन के 3.35 मिनट पर शुरू होगा व इसका मोक्ष रात्रि 8.59 मिनट पर होगा.

छठ पर्व में यह तिथि विशुद्ध रूप से नहीं मिल रहा है. सात नवंबर को दिन के 11.11 मिनट से पंचमी तिथि शुरू है जो आठ नंवबर को प्रात: 8.50 बजे तक रहेगी. प्रात: 8.51 से षष्ठी लग जायेगी जो नौ अक्तूबर को प्रात: 6.26 मिनट तक रहेगी. प्रात: 6.27 से सप्तमी लग जायेगी जो नौ को रात्रि शेष 4.06 मिनट तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें