Advertisement
समस्या: कस्तूरबा की छात्राओं ने विधायक से की फरियाद, लिखा पत्र छात्राओं से लिया जाता है रसोइये का काम
नावाडीह :कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उवि नावाडीह की दर्जनों छात्राओं ने स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो को पत्र लिखकर विद्यालय की वार्डन, कुक व चौकीदार के काले कारनामों का चिट्ठा खोला है. पत्र के अनुसार डांट-फटकार कर छात्राओं से कुक का काम करवाने के साथ बरतन धुलवाया जाता है. छात्राओं ने समय पर खाना व नाश्ता […]
नावाडीह :कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उवि नावाडीह की दर्जनों छात्राओं ने स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो को पत्र लिखकर विद्यालय की वार्डन, कुक व चौकीदार के काले कारनामों का चिट्ठा खोला है. पत्र के अनुसार डांट-फटकार कर छात्राओं से कुक का काम करवाने के साथ बरतन धुलवाया जाता है. छात्राओं ने समय पर खाना व नाश्ता नहीं देने सहित कई आरोप लगाये हैं. पत्र के आलोक में मंगलवार को विधायक श्री महतो व बीइइओ समीर कुमार मल्लिक विद्यालय पहुंच मामले की जांच की. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शिकायत पर मिलती है फटकार : कक्षा 10 वीं की छात्रा लक्ष्मी कुमार, काजल कुमार, राखी कुमारी, रूपा कुमारी, मीना कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, गीता कुमारी सहित कई छात्राओं ने पत्र में कहा है कि वार्डन ढोला मुखर्जी सावन माह खत्म हो जाने के बाद भी बतौर पौष्टिक आहार नॉनवेज नहीं दे रहीं. कभी-कभार सुबह-शाम नाश्ता मिलता है. दूध में पानी मिला रहता है. शिकायत करने पर डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है. यही नहीं, छात्राओं ने विद्यालय से निकाल दिये जाने की धमकी तक देने की बात कही है.
चूल्हा-चौकी तक करना पड़ता है : छात्राओं ने कहा : कुक बिंदबाला व बिंदु देवी उनलोगों से खाना बनवाती है तथा बरतन साफ करवाती है. स्वयं रोजाना आठ बजे सोकर उठती है. हर दिन सुबह सब्जी काटना, चुल्हा जलाना व रोटी बनानी पड़ती है. जबकि चौकीदार रामबालक सिंह अभिभावकों से मिलने के एवज में पैसे की मांग करते हैं.
स्नान के दौरान जबरन छात्रावास में प्रवेश करने का संगीन आरोप भी लगाया.
इस संंबंध में पूछे जाने पर वार्डन ने लगाये गये आरोप को निराधार बताया. कहा कि छात्राओं को खुली आजादी नहीं देने के कारण साजिश के तहत पत्र लिखा गया है. मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement