Advertisement
दो करोड़ की ठगी मामले में पहुंची दिल्ली पुलिस
बोकारो:मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर दिल्ली में कार्यालय खोल कर लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले चार ठग को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस बोकारो पहुंची. टीम ने बोकारो पुलिस की मदद से कई स्थानों पर छापामारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जालसाजों को […]
बोकारो:मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर दिल्ली में कार्यालय खोल कर लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले चार ठग को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस बोकारो पहुंची. टीम ने बोकारो पुलिस की मदद से कई स्थानों पर छापामारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
जालसाजों को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस के कालकाजी थाना के इंस्पेक्टर राम निवास टीम के साथ बोकारो पहुंचे हैं. इंस्पेक्टर के अनुसार शाहिद अख्तर, प्रकाश मणी त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह व मयंक मिश्र ने दिल्ली में दिशा निर्देश प्राइवेट लिमिटेड नाम का कार्यालय खोला था. इन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया था कि कर्नाटक सरकार के मेडिकल कॉलेज में उनकी अच्छी पैरवी है.
मैंनेजमेंट कोटा में वह कर्नाटक सरकार के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराते हैं. लोगों को झांसा देकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर कई लोगों से इन्होंने दो करोड़ रुपये ठग लिये. इसके बाद एक दिन अचानक रातों-रात कार्यालय बंद कर फरार हो गये. फरार लोगों में से एक का आवासीय पता बोकारो, एक का जमशेदपुर और एक का पलामू है. बोकारो में छापामारी के बाद दिल्ली पुलिस जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी है. दिल्ली पुलिस ने उक्त ठग गिरोह के सदस्यों पर पचास हजार का इनाम भी रखा है. छापामारी के दौरान बोकारो का आवासीय पता फरजी निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement