Advertisement
विवादित जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य होगा शुरू
जैनामोड़:जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत वाराडीह पंचायत के ऊपर टोला में विवादित जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य को ले सोमवार देर रात सहमति बनी़ इस बाबत काली मंदिर वाराईढ़ में आहूत बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से इस योजना को पंचायत में क्रियान्वित करने व शीघ्र काम चालू करने की सिफारिश की़. विरोध पर टला कार्यक्रम […]
जैनामोड़:जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत वाराडीह पंचायत के ऊपर टोला में विवादित जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य को ले सोमवार देर रात सहमति बनी़ इस बाबत काली मंदिर वाराईढ़ में आहूत बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से इस योजना को पंचायत में क्रियान्वित करने व शीघ्र काम चालू करने की सिफारिश की़.
विरोध पर टला कार्यक्रम : गौरतलब है कि वाराडीह पंचायत में 11 लाख 76 हजार की लागत से जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद गत चार अक्तूबर को बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल को उक्त योजना का शिलान्यास करना था, लेकिन स्थानीय लोगों के प्रबल विरोध पर कार्यक्रम टल गया. विरोध देख बेरमो विधायक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे़ ग्रामीण खुंटरी पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू कराने व मिनी जलापूर्ति योजना की वापसी की मांग पर अड़े थे़.
ग्रामीण अड़े मांग पर : शिलान्यास के दिन ही वाराडीह शिव मंदिर परिसर (जलापूर्ति योजना का शिलान्यास स्थल) पर विवाद को सुलझाने के लिए दो अलग-अलग बैठक हुई थी. एक बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व दूसरी बैठक पेयजलापूर्ति विभाग बोकारो के अधिकारियों ने की थी. विरोध में अड़े ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की एक नहीं सुनी़ अंततोगत्वा शिलान्यास टल गया़ कार्यपालक अभियंता श्री सिन्हा की चेतावनी के बाद ग्रामीणों ने सोमवार की देर रात आहूत एक बैठक में इस शर्त के साथ निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति जतायी. बैठक के दौरान पूर्व में वाराडीह मुखिया द्वारा उक्त मिनी जलापूर्ति योजना स्थल पर भूमि पूजन के आधार पर ही काम शुरू करने की सिफारिश कर दी गयी़.
नया प्राक्कलन बनाने पर सहमत : बैठक में वाराडीह प्रशिक्षण हॉल के समीप पूर्व की डीप बोरिंग से टंकी निर्माण के साथ नीचे टोला में भी जलापुर्ति शुरू करने पर विचार-विमर्श हुआ़ इसके लिये विभाग से नया प्राक्कलन बनाने की अर्जी देने पर सहमति बनी़ बैठक में जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो, मुखिया गया देवी, फणिभूषण महतो, गौरीलाल महतो, महेश्वर महतो, दिनेश महतो, हीरालाल महतो, अनिल महतो, परमेश्वर, पंचानन, निताई महतो, आनंद महतो, रामलाल महतो आदि मौजूद थे़ बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ महतो ने की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement