27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं देने पर नपेंगे रोजगार सेवक

कसमार : ग्रामीण विकास विभाग एवं राष्ट्रीय स्वच्छता एवं सफाई अभियान ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बहूद्देश्यीय भवन में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की. ग्राम सभा को संबोधित करते हुए डीडीसी अरविंद कुमार ने कहा कि मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में लाभुक प्रखंड मुख्यालय में आवेदन देकर काम की मांग कर सकते है. […]

कसमार : ग्रामीण विकास विभाग एवं राष्ट्रीय स्वच्छता एवं सफाई अभियान ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बहूद्देश्यीय भवन में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की. ग्राम सभा को संबोधित करते हुए डीडीसी अरविंद कुमार ने कहा कि मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में लाभुक प्रखंड मुख्यालय में आवेदन देकर काम की मांग कर सकते है. इसमें अधिकारी आनाकानी करते हैं तो इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंद लाभुकों को काम नहीं मिलने की शिकायत मिली तो रोजगार सेवक को दंडित किया जायेगा.
एसएचजी की भूमिका अहम : डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग इस वर्ष राज्य के 195 पिछड़े प्रखंडों में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा की वार्षिक योजना तैयार करने को ”योजना बनाओ” अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसमें ग्रामीण अपने संसाधनों, आजीविकाओं व जरूरतों पर आधारित संपूर्ण ग्राम परियोजना का निर्माण करेंगे. इसके माध्यम से मनरेगा में काम करने के इच्छुक परिवार को अपने ही गांव में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें अभियान के अंतर्गत जागरूकता व योजना निर्माण जैसे कार्यक्रमों में समुदाय आधारित महिला संगठनों की अहम भूमिका रहेगी. इस अवसर पर महिलाओं ने एसएचजी के सशक्तीकरण को लेकर अपने विचार रखे.
इनकी थी सहभागिता : विशेष ग्राम सभा में बोकारो डीडीसी अरविंद कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के राजवीर सिंह, आर्यन ओझा, कसमार बीडीओ संतोष कुमार, कसमार मुखिया अमरदीप महाराज, सहायक अभियंता धर्मेंद्र किशोर, बीपीओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में कसमार प्रखंड के कई गांवों की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के अलावा संजीवनी परियोजना से संबद्ध महिला समूह की सदस्या मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें