Advertisement
एक ही बाइक पर सवार चार विद्यार्थियों की मौत
बेरमो/गांधीनगर : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली-बेरमो स्टेशन मुख्य पथ पर रामविलास प्लस टू उवि के निकट गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सोना यात्री बस (जेएच 02 एक्स 9311) ने चार छात्रों को कुचल डाला. घटनास्थल पर ही चारों छात्रों की मौत हो गयी. यात्री बस फुसरो से हजारीबाग जा रही थी. वहीं चारों […]
बेरमो/गांधीनगर : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली-बेरमो स्टेशन मुख्य पथ पर रामविलास प्लस टू उवि के निकट गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सोना यात्री बस (जेएच 02 एक्स 9311) ने चार छात्रों को कुचल डाला.
घटनास्थल पर ही चारों छात्रों की मौत हो गयी. यात्री बस फुसरो से हजारीबाग जा रही थी. वहीं चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर फुसरो से लौट रहे थे. हादसे में चारों के सिर बुरी तरह कुचल गये. सिर कुचलने के कारण दो छात्रों का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. मृतकों में तीन छात्र कुरपनिया व एक छात्र संडेबाजार का रहनेवाला था.
घटना के बाद चालक बस को तेजी से जरीडीह मोड़ ले गया. यहां सभी यात्रियों को उतार कर चार नंबर होते हुए गांधीनगर थाना के बाहर बस खड़ी कर चालक, खलासी व कंडेक्टर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार चारों छात्र बस को ओवरटेक कर निकलना चाह रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement